कोटा: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि हम उनमें से नहीं हैं जो दिन-रात अपना ढिंढोरा पीटते हैं और झूठ को सच बनाकर पेश करते हैं. सोनिया आज यहां उम्मेद स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी. उन्होंने कहा, […]
कोटा: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि हम उनमें से नहीं हैं जो दिन-रात अपना ढिंढोरा पीटते हैं और झूठ को सच बनाकर पेश करते हैं. सोनिया आज यहां उम्मेद स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी.
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी झूठी तारीफ और दूसरों की झूठी बुराई हमेशा से भाजपा का यही काम है. लगातार इनका यही काम है.’’ उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, सब अपना-अपना काम करें. वह हमारी बुराई करते रहें. हम प्रगति से काम करते रहे हैं. हम आगे भी पूरे संकल्प के साथ राजस्थान के विकास और एक-एक भाई-बहन की जिन्दगी में खुशहाली लाने के लिये हमेशा की तरह संघर्ष करते रहेंगे.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष ने राजस्थान में गत पांच साल में हुई प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि पांच वर्षों में जो प्रगति राजस्थान ने की है और जिस गति से की है, वह दुनिया देख रही है.उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमारी योजनाओं के बारे में उल्टे-सीधे इल्जाम लगाते हैं, अफवाह फैलाते हैं. इन योजनाओं के तहत आपको मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं, उसके बारे में इन लोगों ने अफवाह फैलायी कि यह दवा जहर है, यह दवा जहरीली है. लेकिन सच क्या है. े े कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सच यह है कि दवा जहरीली नहीं है. जहरीले तो वे लोग हैं जिनके दिल में आम लोगों के लिये कोई दर्द नहीं है, जिनकी आंखों में आपकी तकलीफों के बजाय सिर्फ सत्ता हासिल करना है.उन्होने कहा, ‘‘अगर आप लोगों के लिये सचमुच उनके दिल में चिन्ता है तो वह जब सत्ता में थे तो इस तरह की ऐतिहासिक और क्रान्तिकारी योजनाएं क्यों नहीं लाये. आप उनसे पूछियेगा.