23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचा हेलेन, छह की मौत, फसल नष्ट

हैदराबाद : चक्रवात हेलेन के असर से छह लोगों की मौत हो गयी. आंध्रप्रदेश के राजस्व मंत्री रघुवीर रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है. उनके मुताबिक, हेलेन शुक्रवार को आंध्र के कृष्णा जिले के मछलीपत्तनम के दक्षिणी इलाकों के पास से गुजरा. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 80-90 किलोमीटर की गति से आंध्र तट से […]

हैदराबाद : चक्रवात हेलेन के असर से छह लोगों की मौत हो गयी. आंध्रप्रदेश के राजस्व मंत्री रघुवीर रेड्डी ने इसकी पुष्टि की है. उनके मुताबिक, हेलेन शुक्रवार को आंध्र के कृष्णा जिले के मछलीपत्तनम के दक्षिणी इलाकों के पास से गुजरा.

मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 80-90 किलोमीटर की गति से आंध्र तट से टकराया, जिससे सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गयी. बड़ी संख्या में पेड़ सड़कों पर गिर पड़े, जिससे यातायात बाधित हुआ. आंध्रप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन आयोग के आयुक्त सी पार्थसारथी ने यहां बताया कि कृष्णा जिले में वर्षा से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में दो लोग मारे गये और 16,290 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. कुल मिला कर 30 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि इससे पहले तीन नावें लापता हो गयीं, जिनमें मछली पकड़ने के लिए 20 मुछआरे निकले थे. बाद में इनमें से दो नावें पूर्वी गोदावरी जिले में तटीय इलाकों की ओर बढ़ती दिखीं, लेकिन तीसरी नाव का पता नहीं चला है. तीसरी नाव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोशिशें जारी हैं. पार्थसारथी ने कहा कि कटाई के लिए तैयार धान की फसल और नारियल एवं केले की फसलें बुरी तरह नष्ट हो गयीं.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी गोदावरी जिला फसलों को पहुंची क्षति के लिहाज से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. कृष्णा, पूर्वी गोदावरी और श्रीकाकुलम जैसे तटीय जिले भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. साथ ही हेलेन चक्रवात से गुंटूर और विशाखापत्तनम जिले भी प्रभावित हुए.

आपदा प्रबंधन आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 10 टीमें बचाव अभियानों के लिए तैनात की गयी हैं. चक्रवात की वजह से हुई भारी बारिश और तूफान से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गये.

* 24 घंटे तक गुंटूर, गोदावरी और कृष्णा जिले में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद

* गुरुवार के बाद से विशाखापत्तनम में 106 मिमी बारिश दर्ज की गयी

* काकीनाड़ा में कुछ ही घंटों में 25 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गयी

* तूफान के कारण आंध्र के तेलंगाना, रायलसीमा और ओड़िशा में दो-तीन डिग्री तक गिर जायेगा तापमान

* तेलंगाना, रायलसीमा में 24 घंटे में 20-40 मिमी बारिश हो सकती है

* एक मीटर तक समुद्र में लहरें उठीं, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, ज्यादा नुकसान नहीं

* 12 मंडल के स्कूलों में पहले से छुट्टी की घोषणा कर दी गयी थी

* कृषि को हुए नुकसान का आज से जायजा लेना शुरू करेगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें