नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी पर ‘‘लोगों की भावनाओं को आहत’’ करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि एक स्टिंग आपरेशन के चलते इस पार्टी का गुब्बारा फूट गया है. इस स्टिंग आपरेशन में इसके वरिष्ठ नेताओं को कथित तौर पर गैर कानूनी ढंग से धन लेते हुए दिखाया गया है.
शीला ने कहा, ‘‘जब आप गठित की गयी तो उसने लोगों की भावनाओं को छूने का प्रयास किया. उनकी बातें भी वहीं होती थी जो लोग सोचते थे. लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि वास्तव में खुद को प्रमाणपत्र दिया जा रहा था. आज उनका चेहरा पूरी तरह बदल गया है. ’’उन्होंने स्वीकार कि पार्टी ने लोगों को प्रभावित किया था. लेकिन उसका गुब्बारा अब फूट गया है.
लेकिन वे अब बेनकाब हो गये हैं. लिहाजा अब समय ही बतायेगा कि आगे क्या होता है.’’उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि आप चुनावी दंगल में गंभीर प्रतिद्वंद्वी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका असली मुकाबला भाजपा से है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा एक स्थापित पार्टी है लिहाजा वह हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. आम आदमी पार्टी..खैर उसके बारे में जितना कम कहा जाये, बेहतर है.’’