18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार डॉलर के डीएससी साहित्य पुरस्कार के लिए 3 भारतीय लेखक सूची में

नयी दिल्ली: दक्षिण एशियाई साहित्य 2014 के लिए 50 हजार अमेरिकी डॉलर के डीएससी पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किए गए छह लेखकों में तीन भारतीय लेखक भी शामिल हैं.पुरस्कार के लिए जिन कृतियों को सूचीबद्ध किया गया है, उनमें आनंद की ‘द बुक ऑफ डिस्ट्रक्शन’ और बेन्यामिन की ‘गोट डेज’ का मलयालम से अनुवाद है. […]

नयी दिल्ली: दक्षिण एशियाई साहित्य 2014 के लिए 50 हजार अमेरिकी डॉलर के डीएससी पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किए गए छह लेखकों में तीन भारतीय लेखक भी शामिल हैं.पुरस्कार के लिए जिन कृतियों को सूचीबद्ध किया गया है, उनमें आनंद की ‘द बुक ऑफ डिस्ट्रक्शन’ और बेन्यामिन की ‘गोट डेज’ का मलयालम से अनुवाद है. ये अनुवाद क्रमश: चेतना सचिदानंदन और जोसेफ कोयिप्पल्ली ने किया है. तीसरी कृति साइरस मिस्त्री की ‘क्रॉनिकल ऑफ ए कोप्स बियरर’ है

पाकिस्तानी लेखकों मोहसिन हामिद और नदीम असलम को क्रमश: ‘हाउ टू गेट फिल्दी रिच इन राइजिंग एशिया’ व ‘द ब्लाइंड मैन्स गार्डन’ के लिए सूचीबद्ध किया गया है. नायोमी मुनावीरा को ‘आइलैंड ऑफ ए थाउजैंड मिर्स’ के लिए शामिल किया गया है. यह उनकी पहली किताब है.इन नामों की घोषणा लंदन स्थित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित समारोह में की गई.

पिछले तीन सालों में यह पुरस्कार पाकिस्तान के एच एम नकवी को ‘होमब्वॉय’ के लिए, श्रीलंका के शेहान करुणातिलाका को ‘चाइनामैन’ के लिए और भारत के जीत थायिल को ‘नार्कोपोलिस‘ के लिए दिया गया. पुरस्कार के अंतिम विजेता की घोषणा जनवरी 2014 में डीएससी जयपुर साहित्य समारोह में की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें