नयी दिल्ली: दक्षिण एशियाई साहित्य 2014 के लिए 50 हजार अमेरिकी डॉलर के डीएससी पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किए गए छह लेखकों में तीन भारतीय लेखक भी शामिल हैं.
पाकिस्तानी लेखकों मोहसिन हामिद और नदीम असलम को क्रमश: ‘हाउ टू गेट फिल्दी रिच इन राइजिंग एशिया’ व ‘द ब्लाइंड मैन्स गार्डन’ के लिए सूचीबद्ध किया गया है. नायोमी मुनावीरा को ‘आइलैंड ऑफ ए थाउजैंड मिर्स’ के लिए शामिल किया गया है. यह उनकी पहली किताब है.
पिछले तीन सालों में यह पुरस्कार पाकिस्तान के एच एम नकवी को ‘होमब्वॉय’ के लिए, श्रीलंका के शेहान करुणातिलाका को ‘चाइनामैन’ के लिए और भारत के जीत थायिल को ‘नार्कोपोलिस‘ के लिए दिया गया. पुरस्कार के अंतिम विजेता की घोषणा जनवरी 2014 में डीएससी जयपुर साहित्य समारोह में की जाएगी.