इस्लामाबाद: आतंकवादी संगठन अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को खोज निकालने में अमेरिका की मदद करने वाले जेल में बंद पाकिस्तानी चिकित्सक पर हत्या का आरोप लगाया गया है क्योंकि एक महिला ने शिकायत की उसके द्वारा की गई एक शल्यक्रिया के दौरान उसके बेटे की मौत हो गई. खैबर एजेंसी के बारा स्थित सिपह क्षेत्र निवासी सलमान अफरीदी की मां नसीबा गुल ने करीब पांच महीने पहले राजनीतिक एजेंट से एक शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत में चिकित्सक शकील अफरीदी पर अपने पुत्र की शल्यक्रिया करने का आरोप लगाया गया था जबकि वह शल्यक्रिया करने के काबिल नहीं था.
नसीबा गुल ने कहा कि वर्तमान समय में एक प्रतिबंधित संगठन से सम्पर्क रखने के आरोप में पेशावर की जेल में बंद चिकित्सक शल्यचिकित्सक नहीं था और उसने अवैध तरीके से शल्यक्रिया की जिससे उसके पुत्र की मौत हो गई.