इंफाल : चांदेल जिले में भारत-म्यांमा सीमा के गैर-सीमांकित इलाकों में लकड़ी की सीमा बाड़ बनाने के लिए किए गए जमीन आवंटन के विरोध में माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आहूत बंद से मणिपुर का जनजीवन आंशिक रुप से प्रभावित हुआ.अधिकारियों ने कहा कि राज्य की राजधानी के विभिन्न इलाकों के बाजार, दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे लेकिन बाहरी इलाकों में ये खुले रहे.
कल मध्यरात्रि से शुरु हुई हड़ताल को देखते हुए मणिपुर और पड़ोसी राज्यों के बीच की यातायात सेवाएं रद्द कर दी गई थीं. उन्होंने कहा कि जिलों से आई खबरों के अनुसार, वहां जनजीवन सामान्य था लेकिन इंफाल और जिला मुख्यालय के बीच यातायात सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.