नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज कहा कि तहलका मामले में कथित रुप से यौन उत्पीड़न की शिकार हुई महिला पुलिस के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराए.आयोग की सदस्य निर्मला सामंत प्रभावल्कर ने आज कहा, ‘‘हमने उनके जो ई-मेल पढ़े हैं उससे यह मामला उनकी लज्ज छिनने से भी बड़ा लगता है, हालांकि उनके ई-मेल का अभी सत्यापन होना है. यह गंभीर मुद्दा है और विशाखा दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि लड़की व्यक्तिगत रुप से हमसे नहीं मिली, लेकिन वह न्याय पाने को इच्छुक लग रही है. उसे आगे बढ़ कर प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि महिला आयोग की गोवा की प्रभारी शमीना शफीक ने भारतीय प्रेस परिषद् के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू को पत्र लिख कर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और इसमें विशाखा दिशा-निर्देशों के पालन की जांच करने का अनुरोध किया है. इस बीच दिल्ली की एक संस्था भगत सिंह क्रांति सेना ने महिला आयोग को पत्र लिखकर महिला का अपमान करने और उसकी इज्जत के साथ खेलने के लिए तरुण तेजपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.