नयी दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है.याचिका में मांग की गयी है कि वीरभद्र सिंह के कथित भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच करायी जाए.
गैर-सरकारी संगठन ‘कॉमन कॉज’ की तरफ से मुख्य न्यायाधीश एन रमण और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ के समक्ष जनहित याचिका दायर की गयी.वीरभद्र सिंह के खिलाफ दायर याचिका में सीबीआई और आयकर विभाग के महानिदेशक (जांच) को मामले की तफ्तीश के निर्देश देने की मांग की गयी और अनुरोध किया गया है कि इस जांच की निगरानी अदालत या केंद्रीय सतर्कता आयोग करे.