23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना पर रिपोर्ट अगले हफ्ते आ सकती है कैबिनेट में

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए गठित मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट और तेलंगाना विधेयक का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल को अगले सप्ताह सौंप सकता है.गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने विभिन्न संबद्ध पक्षों से चर्चा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट […]

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए गठित मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट और तेलंगाना विधेयक का मसौदा केंद्रीय मंत्रिमंडल को अगले सप्ताह सौंप सकता है.गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने विभिन्न संबद्ध पक्षों से चर्चा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अंतिम रिपोर्ट एवं आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.मंत्री समूह और आंध्र प्रदेश से संबद्ध केंद्रीय मंत्रियों एवं राज्य के मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेडडी के साथ कई दौर की बैठकों के बाद शिन्दे ने कहा कि तेलंगाना से जुडा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि मंत्री समूह की बैठक कल होगी. इसमें रिपोर्ट और विधेयक को अंतिम रुप दिया जाएगा. फिर इसे अगले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेज दिया जाएगा.सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद मंत्री समूह ने विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ पिछले दस दिन में कई दौर की बैठकें कीं, जिनमें राज्य से जुडी आठ राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.

कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास जाएगा, जो उसे मंजूरी के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा को भेजेंगे. विधानसभा का प्रस्ताव संविधान के तहत हालांकि बाध्यकारी नहीं होगा.उसके बाद सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक तैयार करेगी और केंद्रीय मंत्रीमंडल की मंजूरी के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. फिर इसे संसद में पेश किया जाएगा. संसद का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरु होकर 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें