नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंदकेजरीवालने अन्ना द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर कहा कि अन्ना की बातों से दुख हुआ है और आरोप की सार्वजनिक रूप से जांच की जानी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि अन्ना हजारे हमारे साथ नहीं हैं. सीडी के सामने आने के बाद से अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ गयी हैं.
बाजार में एक सीडी आयी है जिसमें समाजसेवी अन्ना हजारे उनपर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं. सीडी में अन्ना को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि आंदोलन के नाम पर करोड़ों रुपये वसूले गये, लेकिन उन्होंने एक रुपये भी नहीं लिए. अन्न ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके नाम और डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा है. बताया जा रहा है बाजार में जारी सीडी 2012 की है.