मुंबई : मुंबई आतंकवादी हमलों की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर स्कूल और कालेजों के 15 हजार से अधिक छात्र 24 नवंबर को आतंकवाद विरोधी दिवस प्रतिज्ञा समारोह में भाग लेंगे. अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा द्वारा आयोजित इस समारोह को जरा याद करो कुर्बानी का नाम दिया गया है. मोर्चा के प्रमुख एम एस बिट्टा ने यह जानकारी दी.
समारोह स्थल के लिए 26/11 हमले के शहीद तुकाराम ओम्बले की दक्षिणी मुबई स्थित प्रतिमा के स्थल से एक रैली शुरु होगी. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों की खराब होती स्थिति पर चिंता जाहिर की.
उन्होंने कहा, हमने 26/11 और अन्य आतंकवादी हमलों से कोई सबक नहीं सीखा.बिट्टा ने गुजरात में सुरक्षा प्रबंधों को देश में सबसे बेहतर बताया. उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि वे आतंकवादी हमलों का राजनीतिकरण नहीं करें क्योंकि जो मारे जाते हैं वे आम आदमी होते हैं. बिट्टा ने बताया कि समारोह में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन , सुनील शेट्टी जैसी जानी मानी बालीवुड हस्तियां भी भाग लेंगी.