गुना: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति बहस का स्तर गिराये जाने संबन्धी आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था जिन्होंने दागी जनप्रतिनिधियों के बारे में पारित कैबिनेट के अध्यादेश को सरेआम बकवास कहा था.
मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘मैं प्रधामंत्री से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा किसने गिराई, कैबिनेट का मजाक किसने उडाया, संसद को अपमानित किसने किया, आपके निर्णय को ‘नानसेंस’ किसने कहा और उसके मसौदे को किसने फाडकर फेंका.’’ मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा उन लोगों ने ही गिराई जिनकी कृपा से मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे हैं. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे लोगों के खिलाफ बोल नहीं पा रहे हैं लेकिन वे हम लोगों पर तो झूठे आरोप नहीं लगायें.