नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज यहां एक अदालत में नौकरानी की हत्या मामले में पत्नी जागृति सिंह के साथ गिरफ्तार बसपा सांसद धनंजयसिंह की जमानत याचिका का विरोध किया. पुलिस ने दावा किया कि सिंह को नौकरों के साथ निर्दयता के बारे में पता था और उन्होंने भी एक बार मारपीट की थी.
पुलिस ने अदालत से कहा कि सांसद के घर में लगे 20 सीसीटीवी कैमरों के डिजिटल वीडियो रिकार्ड (डीवीआर) की फोरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, इनकी कुछ सामग्री ‘मिटाई गई’ और धनंजयने करीब 15 घंटे देरी से जांचकर्ताओं को ये फुटेज सौंपे. अतिरिक्त लोक अभियोजक मुकुल कुमार ने अदालत से कहा कि धनंजय ने इस साल अगस्त में जागृति से तलाक लेने की याचिका दायर की थी लेकिन वह उसके संपर्क में था और एक नौकरानी मीना ने जांचकर्ताओं को बताया कि सांसद ने एक बार उसे चप्पलों से मारा था.