नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संवाददाता सम्मेलन में अन्ना हजारे के कथित समर्थक और महाराष्ट्र भाजपा का नेता होने का दावा करने करने वाले एक व्यक्ति ने वहां उपस्थित ‘आप’ नेताओं पर काला पेंट फेंक दिया.
यह हरकत करने वाले नचिकेता वाघरेकर ने दावा किया कि वह अन्ना हजारे को अपना गुरु मानता है और केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारे और जनता के साथ ‘‘धोखा’’ किया है. इस व्यक्ति ने संवाददाता सम्मेलन स्थल पर केजरीवाल और उनके साथ बैठे उनके सहयोगियों मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, प्रशांत भूषण और शांति भूषण की ओर काले रंग के पेंट का डिब्बा फेंका. थोड़ा सा पेंट केजरीवाल के चेहरे पर गिरा और कुछ सिसोदिया, प्रशांत भूषण और संजय सिंह पर.
घटनास्थल पर उपस्थित ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने वाघरेकर को तुंरत संवाददाता स्थल से बाहर कर दिया जिसने कि अपने को भाजपा की अहमदनगर इकाई का महासचिव होने का दावा किया. केजरीवाल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘यह उन लोगों का कारनामा है जिनके हितों को ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता से चोट पंहुच रही है.’’‘आप’ संयोजक ने दावा किया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावा में भाजपा और कांग्रेस दोनों की हालत खराब है.