17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया:रमेश

रायपुर : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राहुल गांधी को लेकर अपने कथित विवादास्पद बयान के बारे में कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया था, मीडिया ने इसे तोड़मरोड़ कर पेश किया है.राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन में जब रमेश से पूछा गया कि क्या उन्होंने मुज्जफरनगर दंगों […]

रायपुर : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राहुल गांधी को लेकर अपने कथित विवादास्पद बयान के बारे में कहा है कि उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया था, मीडिया ने इसे तोड़मरोड़ कर पेश किया है.राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन में जब रमेश से पूछा गया कि क्या उन्होंने मुज्जफरनगर दंगों के संबंध में बयान देने के लिए राहुल गांधी को मुस्लिम समुदाय से माफी मांगने को लेकर बात कही थी तो रमेश ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है और चैनलों ने इसे ट्विस्ट किया था. तथा वह ट्विस्ट करने वाले चैनलों से कुछ नहीं कहना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह यहां छत्तीसगढ़ के बारे में बात करेंगे न कि मुजफ्फरनगर के बारे में. रमेश ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर नक्सलियों से साठगांठ का आरोप भी लगाया और कहा कि इस संबंध में कोई दस्तावेजी प्रमाण मौजूद नहीं है.

उन्होंने कहा कि राज्य के छह हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में नक्सलियों का प्रभुत्व है और यहां हम भारतीय झंडा भी नहीं फहरा सकते हैं. मैंने कई बार महसूस किया है कि आरएसएस और नक्सलियों के बीच कुछ समझौता है. हालंकि इसका दस्तावेजी प्रमाण नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति खराब है. यहां विदेशी संस्थाएं आकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही है लेकिन सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है.राज्य में भारतीय जनता पार्टी की मांग पर कि कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करे, रमेश ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कौन से दल की सरकार बन रही है. यह महत्वपूर्ण नहीं कि कौन मुख्यमंत्री बन रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को विकास के लिए भारी मात्रामें धन मुहैया कराया लेकिन यहां बहुत भ्रष्टाचार हुआ है. रमेश ने कहा कि यहां सशक्त लोकायुक्त की जरुरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें