जबलपुर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधने के लिए उनपर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी राजनैतिक फायदा लेने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं. जबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर राजनैतिक बातचीत के स्तर को नीचे लाने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से इस बात पर गंभीरता से सोचने को कहा कि जो पार्टी दूसरों की प्रतिष्ठा को कम करने में विश्वास करती है, वह देश के साथ क्या करेगी.
मोदी का परोक्ष तौर पर उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘दूसरों की छवि को धूमिल करने के उत्साह में भाजपा के एक बड़े नेता अक्सर झूठ का सहारा लेते हैं. वह अक्सर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ देते हैं. एकबार कांग्रेस पर हमला करने के उत्साह में उन्होंने एक ऐसे नेता के बारे में तथ्यों की गलत बयानी कर दी, जिनका भाजपा में काफी सम्मान किया जाता है.’’ सिंह ने अपने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसका उत्साह सिर्फ दूसरों की आलोचना करने तक ही सीमित नहीं है. उसकी दिलचस्पी अन्य नेताओं पर निजी हमले करने में है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा है कि राजनैतिक दलों में उत्साह है. लेकिन यह रचनात्मक कार्य के लिए होना चाहिए. इसका इस्तेमाल लोगों को यह बताने के लिए होना चाहिए कि अगर वे सत्ता में आए तो क्या बेहतर करेंगे. मुङो ऐसा लगता है, हालांकि भाजपा नेताओं का सारा उत्साह दूसरों की निंदा करने के लिए है.’’