नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के खरसियां में एक चुनावी सभा में भाजपा को कथित तौर पर ‘चोरों की पार्टी’ कहने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर विपक्षी दल ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.
चुनाव आयोग से की गयी शिकायत में विपक्षी दल ने कहा कि राहुल गलती करने के आदी हैं और सत्तारुढ़ कांग्रेस आदर्श आचार संहिता तथा कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में ‘हिस्टरीशीटर’ है. भाजपा की शिकायत में मांग की गयी है कि मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ राहुल गांधी के पहले दिये बयानों पर चुनाव आयोग द्वारा नाराजगी जताये जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उपाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘‘हमने राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि वह कानून का उल्लंघन करने के मामले में अपनी हिस्टरीशीटर पार्टी की तरह गलती करने के आदी हो गये हैं.’’ नकवी ने कहा कि किसी पार्टी और उसके नेताओं के लिए ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.