श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में ठंड का प्रकोप बरकरार है. लद्दाख क्षेत्र के लेह में तापमान कल रात शून्य से 12 डिग्री नीचे चला गया.मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी श्रीनगर में रात के तापमान में थोड़ी बढोतरी हुयी. तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि एक दिन पहले तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे था. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और लगातार पांचवे दिन जमाव बिंदू से नीचे रहा.
लद्दाख का लेह अब भी सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है. श्रीनगर से करीब 434 किलोमीटर दूर इस शहर में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा जबकि एक दिन पहले तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे रहा. गुलमर्ग में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूरे कश्मीर खंड में शुष्क मौसम रहने का पुर्वानुमान जताया है.