नयी दिल्ली: जेद्दा से शुक्रवार को मुम्बई आ रहे एयर इंडिया के विमान के यात्रियों में तब दहशत फैल गयी जब कॉकपिट पैनल में उसका एक दरवाजा ठीक ढंग से बंद नजर नहीं आया और उसे वापस भेज दिया गया.
बोइंग 747– एआई 964 को वापस जेद्दा भेज दिया गया. दो घंटे बाद विमान ने फिर उड़ान भरी और वह सुरक्षित मुम्बई पहुंचा. सूत्रों ने बताया कि जेद्दा से रवाना होने के तुरंत बाद कॉकपिट में नजर आया कि एक दरवाजा ठीक ढंग से बन नहीं हुआ है. उसके बाद पायलट उसे वापस ले गया.