नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा कि उत्तरप्रदेश से इसके सांसद संजय सिंह ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि भाजपा में उनके शामिल होने की खबरें ‘‘मनगढ़ंत’’ हैं.
पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय सिंह ने मुङो फोन कर बताया कि खबरें मनगढ़ंत हैं.’’मिस्त्री की टिप्पणी तब आई है जब खबरों में कहा गया कि सुल्तानपुर से सांसद सिंह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया जा सकता है. भाजपा से उनकी बढ़ती नजदीकियों को हवा देते हुए सिंह ने मंगलवार को अपने जन्मदिन पर पार्टी के कई नेताओं के साथ मंच साझा किए लेकिन अपने पत्ते नहीं खोले.
यह पूछने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे और अमेठी से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे तो सिंह ने सिर्फ इतना ही कहा कि उम्मीदवारों की सूची से मामला स्पष्ट होगा. सुल्तानपुर से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मैंने राजनीति नहीं छोड़ी है. राजनीतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप देने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.’’