नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) की सभा में राजीव लक्ष्मण ने गृह मंत्रीसुशील कुमार शिंदेको जमकर गाली दी. राजीव लक्ष्मण रिएलिटी शो रोडीज के माई बाप एंकर रघु राम के भाई हैं.
इस दौरान उनके बगल में आम आदमी पार्टी की आरके पुरम विधानसभा की कैंडिडेट शाजिया इल्मी भी खड़ी थीं. मौका था शाजिया के पक्ष में रोड शो का. इसी दौरान राजीव लक्ष्मण ने शिंदे के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें गृह मंत्री ने कहा था कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक आम आदमी पार्टी को विदेशों से मिलने वाले फंड की जांच होगी.