शाहकोट, जालंधर: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सार्वजनिक जीवन में नौसीखिया हैं और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ उनका कोई मुकाबला नहीं है. पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यह बात कही.
बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश का प्रधानमंत्री एक विद्वान व्यक्ति होना चाहिए, जिसके पास प्रशासनिक और सार्वजनिक अनुभव हो.उन्होंने एक प्रशासनिक परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘हकीकत यह है कि राहुल गांधी में इन चीजों की कमी है. वह सार्वजनिक जीवन में नौसीखिया हैं.’‘उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति के कंधे पर देश चलाने की बड़ी जिम्मेदारी डालना संभव नहीं है. ‘‘मोदी ने गुजरात राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाकर एक सक्षम प्रशासक के तौर पर बार बार अपनी क्षमता सिद्ध की है.’‘ इससे पूर्व एक सार्वजनिक सभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की जमकर आलोचना की.
उन्होंने कहा, ‘‘देश आंतरिक और बाहरी संकट का सामना कर रहा है. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल दोनो को देश का भूगोल तक नहीं मालूम है.’‘