21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि बदले की राजनीति करता तो अनेक विपक्षी प्रत्याशी जेल में होते : तोमर

मुरैना: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने अंबाह तहसील मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करते हैं, यदि वे ऐसी राजनीति करते तो आज उनके गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ने की जगह […]

मुरैना: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने अंबाह तहसील मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करते हैं, यदि वे ऐसी राजनीति करते तो आज उनके गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ने की जगह जेल में होते.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कल जिले की अंबाह तहसील मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जिले की अंबाह व दिमनी विधानसभा क्षेत्र से तोमर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. तोमर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबाह सीट के ओरेटी गांव के निवासी है. दूसरी पड़ौसी दिमनी सीट से तोमर के नजदीक भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव मैदान में है.दिमनी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र तोमर भाजपा से त्यागपत्र देकर चुनावी मैदान में है. बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डौतिया भी उनसे जुड़े रहे है. अब यह दोनों ही प्रत्याशी ताल ठोककर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के सामने चुनौती बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें