मुरैना: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने अंबाह तहसील मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बदले की राजनीति नहीं करते हैं, यदि वे ऐसी राजनीति करते तो आज उनके गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ने की जगह जेल में होते.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कल जिले की अंबाह तहसील मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जिले की अंबाह व दिमनी विधानसभा क्षेत्र से तोमर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. तोमर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबाह सीट के ओरेटी गांव के निवासी है. दूसरी पड़ौसी दिमनी सीट से तोमर के नजदीक भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर चुनाव मैदान में है.