नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि सीबीआई की वैधता पर उठाए जा रहे कुछ सवालों के मद्दनेजर जांच एजेंसी की वैधता के मामले को सरकार ‘‘गंभीरता’’ और ‘‘तेजी से’’ देखेगी.
मनमोहन ने भ्रष्टाचार से निपटने के मुद्दे पर आयोजित सीबीआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जांच एजेंसी से यह भी कहा है कि जब यह नीतिगत फैसलों से संबंधित मामलों को देख रही हो तो उसे सावधानी से चलना चाहिए.
गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को ‘‘असंवैधानिक’’ घोषित किए जाने के मद्देनजर मनमोहन ने कहा, ‘‘हमारी सरकार इसे गंभीरता और तेजी से देखेगी. सरकार सीबीआई की आवश्यकता और इसकी वैधता स्थापित करने के लिए जरुरी सभी कदम उठाएगी तथा उसके पिछले और भावी कार्यो का संरक्षण करेगी। ’’