17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी मतदान, नक्सली हमले में जवान शहीद

चुनाव के दिन छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 14 मुठभेड़ रायपुर:छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 13 सीटों पर आज तीन बजे मतदान खत्म हो गया. वहीं पांच सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन […]

चुनाव के दिन छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 14 मुठभेड़

रायपुर:छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 13 सीटों पर आज तीन बजे मतदान खत्म हो गया. वहीं पांच सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला कर दिया है जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है.

Undefined
छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी मतदान, नक्सली हमले में जवान शहीद 5

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने आज यहां बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान समाप्त हो गया. वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे.सिंह ने बताया कि 13 मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त हो गया है तथा तीन बजे तब लगभग 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. मतदान के प्रतिशत के बारे में सही जानकारी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद ही मिल सकेगी.

Undefined
छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी मतदान, नक्सली हमले में जवान शहीद 6

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बीजापुर के मुरकीनार क्षेत्र से 10 किलोग्राम का पाईप बम, दंतेवाड़ा जिले के मांगनार से आठ बम, कुंआकोंडा से दो बम, नारायणपुर के ओरछा क्षेत्र में एक टिफिन बम और कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र से एक बम बरामद किया है.

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा तहसील के पानीडोबीर गांव के दो मतदान केंद्रों का स्थान बदलकर गुडाबेडा गांव में किया गया है.इधर राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में नायानार गांव के करीब नक्सलियों ने मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया है.

Undefined
छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी मतदान, नक्सली हमले में जवान शहीद 7

अधिकरियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा वहां जवान के शव और मतदान दल को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इससे पहले आज सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले कांकेर जिले बांदे थाना क्षेत्र में एक जवान प्रेसर बम की चपेट में आ गया था जिसमें सहायक आरक्षक घायल हो गया है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्र दुर्गापुर और सितरम में मतदान नहीं हो सका. दुर्गापुर में नक्सलियों ने रास्ते में मतदान दल से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लूट लिया वहीं सितरम मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदान दल पर भारी गोलीबारी के कारण मतदान दल को लौटना पड़ा.अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने बीजापुर के मनकेली मतदान केंद्र में गोलीबारी की थी लेकिन सुरक्षा बलों के जवाबी कार्रवाई के बाद वे वहां से फरार हो गए. वहीं बस्तर क्षेत्र के अन्य जिलों से भी नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की सूचना मिल रही है.

Undefined
छत्तीसगढ़ में 67 फीसदी मतदान, नक्सली हमले में जवान शहीद 8

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था. अब दल की वापसी शुरु हो गई है.राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 18 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान कराया जा रहा है. जहां के 29 लाख 33 हजार दो सौ मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, जीरमघाटी हमले में शहीद पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और इस हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार समेत 143 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

इन मतदाताओं में 14 लाख 53 हजार 730 पुरुष तथा 14 लाख 78 हजार 659 महिला मतदाता हैं. वहीं 811 सर्विस वोटर हैं. प्रथम चरण में कुल मतदान केंद्र 4142 हैं जिनमें से 1517 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1311 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. वहीं 2700 मतदान केंद्रों में कैमरा लगाया गया है.

पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. राजधानी रायपुर में एक एयर एंबूलेंस की भी व्यवस्था की गई है.राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अन्य दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है. अन्य 72 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होगा.

नोटाबटन का हुआ प्रयोग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बारनोटाबटन का प्रयोग हो रहा है. इसमें मतदाता को अगर किसी की प्रत्याशी को वोट नहीं देना है तो वोनोटाबटन दबा सकता है. नक्सलियों ने पर्चा बांटकर कहा हैकिमतदाता गुलाबी रंग केनोटाटन का प्रयोग करें.

छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए आज राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया.

पहले एक घंटे तक लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वहीं राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से दो मतदान केंद्र तक मतदान दल नहीं पहुंच पाया है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्र क्रमांक 115 छोटे पखांजूर और मतदान केंद्र क्रमांक 118 सीतारमैया में चुनाव प्रारंभ नहीं हो सका था. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों को केंद्र तक पहुंचाने तक कोशिश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इधर दंतेवाड़ा जिले के कुछ मतदान केंद्रों के पास नक्सली गोलीबारी की खबर है. हालांकि वहां मतदान प्रभावित नहीं हुआ है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 143 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इनमें से सबसे ज्यादा राजनांदगांव और जगदलपुर में 14-14 तथा सबसे कम कोंटा में चार उम्मीदवार हैं. पहले चरण में 29 लाख 33 हजार दो सौ मतदाता है. जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 53 हजार 730 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 78 हजार 659 है.

वहीं 811 सर्विस वोटर हैं.उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केंद्र 4142 हैं जिनमें से 1517 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1311 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. वहीं 2700 मतदान केंद्रों में कैमरे लगाए गए हैं.अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. राजधानी रायपुर में एक एयर एंबूलेंस की भी व्यवस्था की गई है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के आठ जिले के 18 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. यहां के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, जीरमघाटी हमले में शहीद पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और इस हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. राजनांदगांव सीट से मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस की उम्मीदवार अलका मुदलियार आमन सामने हैं.

राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अन्य दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है. अन्य 72 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें