चुनाव के दिन छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 14 मुठभेड़
रायपुर:छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 13 सीटों पर आज तीन बजे मतदान खत्म हो गया. वहीं पांच सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला कर दिया है जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है.

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने आज यहां बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान समाप्त हो गया. वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे.सिंह ने बताया कि 13 मतदान केंद्रों में मतदान समाप्त हो गया है तथा तीन बजे तब लगभग 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. मतदान के प्रतिशत के बारे में सही जानकारी मतदान दलों के वापस लौटने के बाद ही मिल सकेगी.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बीजापुर के मुरकीनार क्षेत्र से 10 किलोग्राम का पाईप बम, दंतेवाड़ा जिले के मांगनार से आठ बम, कुंआकोंडा से दो बम, नारायणपुर के ओरछा क्षेत्र में एक टिफिन बम और कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र से एक बम बरामद किया है.
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा तहसील के पानीडोबीर गांव के दो मतदान केंद्रों का स्थान बदलकर गुडाबेडा गांव में किया गया है.

अधिकरियों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद अतिरिक्त पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा वहां जवान के शव और मतदान दल को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्र दुर्गापुर और सितरम में मतदान नहीं हो सका. दुर्गापुर में नक्सलियों ने रास्ते में मतदान दल से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लूट लिया वहीं सितरम मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए मतदान दल पर भारी गोलीबारी के कारण मतदान दल को लौटना पड़ा.

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था. अब दल की वापसी शुरु हो गई है.
पहले चरण में 167 मतदान केंद्रों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है. राजधानी रायपुर में एक एयर एंबूलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
नोटाबटन का हुआ प्रयोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बारनोटाबटन का प्रयोग हो रहा है. इसमें मतदाता को अगर किसी की प्रत्याशी को वोट नहीं देना है तो वोनोटाबटन दबा सकता है. नक्सलियों ने पर्चा बांटकर कहा हैकिमतदाता गुलाबी रंग केनोटाटन का प्रयोग करें.
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए आज राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारंभ हो गया.
पहले एक घंटे तक लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. वहीं राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से दो मतदान केंद्र तक मतदान दल नहीं पहुंच पाया है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ है तथा शाम पांच बजे तक मतदान कराए जाएंगे.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्र क्रमांक 115 छोटे पखांजूर और मतदान केंद्र क्रमांक 118 सीतारमैया में चुनाव प्रारंभ नहीं हो सका था. यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दलों को केंद्र तक पहुंचाने तक कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इधर दंतेवाड़ा जिले के कुछ मतदान केंद्रों के पास नक्सली गोलीबारी की खबर है. हालांकि वहां मतदान प्रभावित नहीं हुआ है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात किया गया है. रविवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था.
वहीं 811 सर्विस वोटर हैं.
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में अन्य दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य है. अन्य 72 सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होगा.