रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच पहले दौर का मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों को अत्यंत सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि पहले […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच पहले दौर का मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों को अत्यंत सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां भाषा को बताया कि पहले चरण में 18 सीटों के लिए सोमवार को होने जा रहे मतदान के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसमें बाहर से आए हुए बल भी शमिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इन बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाने से पहले प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा उन्हें छोटी..छोटी बातों का ख्याल रखने के लिए कहा गया है.उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए नक्सली बड़ी संख्या में क्षेत्र में बारुदी सुरंग बिछा रहे हैं तथा मतदान केंद्रों के करीब भी वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में ज्यादातर मतदान केंद्र स्कूलों में बनाए गए हैं. पुलिस दल को मतदान केंद्रों के पास बारुदी सुरंग निकालने का अभियान चलाने के लिए कहा गया है. वहीं यहां ब्लैक बोर्ड समेत सभी जगहों की छानबीन करने के लिए कहा गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दलों को कहा गया है कि वे भीड़ से दूर रहे क्योंकि नक्सलियों की ‘स्माल एक्शन’ टीम स्कूली छात्रों के रुप में पुलिस दल पर हमला कर सकती है. पुलिस जवानों को मोबाइल टॉवर सिग्नल के लिए दूर जाने से मना किया गया है तथा नित्यकर्म भी सुरक्षा के बीच करने के लिए कहा गया है.