17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम मोदी की अनदेखी नहीं कर सकते :चिदंबरम

पणजी: केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के दावेदार नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी चुनौती देने वाले नेता के तौर पर देखती है.चिदंबरम ने गोवा में आयोजित ‘थिंकफेस्ट’ समारोह में एक परिचर्चा के दौरान कहा, ‘‘राजनीतिक दल के तौर पर हम मानते हैं कि वह (मोदी) चुनौती […]

पणजी: केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के दावेदार नरेंद्र मोदी को कांग्रेस पार्टी चुनौती देने वाले नेता के तौर पर देखती है.चिदंबरम ने गोवा में आयोजित ‘थिंकफेस्ट’ समारोह में एक परिचर्चा के दौरान कहा, ‘‘राजनीतिक दल के तौर पर हम मानते हैं कि वह (मोदी) चुनौती पैदा करने वाले हैं. हम उनकी अनदेखी नहीं कर सकते. वह मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार हैं. हमें उन्हें ध्यान में रखना होगा.’’ हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एक व्यक्ति के तौर पर वह मोदी की विचारधारा, सोच और जनसभाओं में उनके द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली भाषा को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक वह (मोदी) बहुत ही अस्पष्ट हैं. अभी तक उन्होंने किसी बड़े मुद्दे पर बात नहीं रखी है. उन्होंने केवल चुनावी वायदे किये हैं.’’ चिदंबरम के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगता है कि यदि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राहुल गांधी को पार्टी और सरकार का नेतृत्व मिलना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकर्ता ऐसा सोचते हुए लग रहे हैं कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो राहुल गांधी को पार्टी और सरकार का नेता बनना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मेरी निजी राय है तो मुङो लगता है कि अब कमान युवा पीढ़ी के हाथ में सौंपने का वक्त आ गया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें