21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपी में आचरण संहिता उल्लंघन के 512 मामले दर्ज

भोपाल : मध्यप्रदेश में 4 अक्तूबर से लागू आदर्श आचरण संहिता के बाद इसके उल्लंघन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को 512 शिकायत प्राप्त हुई हैं.चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक दल और उनसे जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. इनमें से कुछ शिकायतों को मार्गदर्शन एवं […]

भोपाल : मध्यप्रदेश में 4 अक्तूबर से लागू आदर्श आचरण संहिता के बाद इसके उल्लंघन को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को 512 शिकायत प्राप्त हुई हैं.चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक दल और उनसे जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की गई है. इनमें से कुछ शिकायतों को मार्गदर्शन एवं निराकरण के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा गया. अधिकांश शिकायतों पर संबंधित जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगकर उनका निराकरण करवाया गया है. कुछ शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर कार्रवाई करवाई गई.

आयोग को आचरण संहिता उल्लंघन की जो शिकायतें जिलों से मिली, इनमें सर्वाधिक 80 शिकायतें भोपाल से मिली हैं. रीवा से 49, उज्जैन से 28, जबलपुर से 24, इंदौर से 23, ग्वालियर से 16, सतना से 14, भिंड, विदिशा से 13-13, बैतूल, सागर, खरगौन से 12-12, मुरैना, दतिया से 11-11, होशंगाबाद, रायसेन से 10-10, शिवपुरी, छिंदवाड़ा से 9-9, छतरपुर, कटनी से 8-8 शिकायतें मिली हैं.

इसी प्रकार सीहोर, देवास, रतलाम, मंदसौर से 7-7, अशोकनगर, शहडोल, बालाघाट से 6-6, गुना, सिवनी, धार से 5-5, दमोह, पन्ना, मंडला, शाजापुर से 4-4, सीधी, बैतूल, राजगढ़, उमरिया, अनूपपुर से 3-3, टीकमगढ़, सिंगरौली, खंडवा, बुरहानपुर, झाबुआ, नीमच, नरसिंहपुर से 2-2 और डिंडोरी, अलीराजपुर, बड़वानी एवं सीहोर से.-. शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुईं थी. विभिन्न स्थानों तथा व्यक्तियों से भी 30 अन्य शिकायत प्राप्त हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें