नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख जबेर अल-मुबारक अल-हमद अल-सबाह के समक्ष अवैध भारतीय कामगारों के निर्वासन का मुद्दा आज उठाया और उनके लिए श्रम कल्याण उपायों का पूर्ण संरक्षण सुनिश्चित करने को कहा.
खाड़ी देशों में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किए जाने के बाद कुवैत सहित खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में अवैध भारतीय कामगारों के निर्वासन के बीच यह मामला उठाया गया है. कुवैत में 70 लाख से अधिक भारतीय कामगार रोजी-रोटी कमा रहे हैं.
सिंह ने कहा कि इनमें से कई कामगार अकुशल या अर्ध.कुशल हैं, इस बात पर ध्यान देते हुए. मैं प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं कि कामगारों के लिए कुवैती कानूनों का पूर्ण संरक्षण और श्रम कल्याण उपाय उपलब्ध हों. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 4,500 से 5,000 अवैध भारतीय कामगारों को इस साल कुवैत द्वारा वापस भारत भेजा चुका है.