जयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले की सुखेर पुलिस ने आसा राम के पुत्र नारायण साईं की फरार सेविका गंगाबेन पटेल को कल रामा गांव के निकट एक मकान से हिरासत में लेने के बाद सूरत पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
सुखेर थाने के कैलाश सिंह के अनुसार मुखबिर ने पुलिस को एक मकान में संदिग्ध महिला के रुकने की सूचना दी. पुलिस ने मकान से गंगाबेन पटेल और उसके पति प्रमोद को थाने पर लाकर पूछताछ की. पूछताछ में गंगाबेन के सूरत के जंहागीरपुर में दर्ज मामले में फरार आरोपी की जानकारी मिलने पर सूरत पुलिस को सूचना दी.
सिंह के अनुसार सूरत पुलिस दल के आज सुबह पहुंचने पर आपराधिक मुकदमे में फरार चल रहीं नारायण साईं की सेविका गंगाबेन पटेल को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने गंगाबेन के पति प्रमोद को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को सूरत पुलिस के सुपुर्द कर चुके हैं इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया है.