भोपाल : चुनाव पूर्व विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा कराए जा रहे जनमत सर्वेक्षण की चर्चाओं में शामिल नहीं होने संबंधी कांग्रेस पार्टी के निर्णय की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि इन सर्वेक्षणों में पराजय होती देखकर कांग्रेस की हालत शुतुरमुर्ग की तरह हो गई है.
भाजपा प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस की हालत शुतुरमुर्ग की तरह हो गई है और वह सोचती है कि अगर मुर्गा बांग नहीं देगा तो सूरज ही नहीं निकलेगा.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने अपने एक साक्षात्कार में कांग्रेस के लिए ‘भविष्यवाणी’ और भाजपा के लिए ‘शापवाणी’ की है. उन्होंने (रमेश) मान लिया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतने वाली नहीं है, क्योंकि अपनी इस भविष्यवाणी में उन्होने कहा है कि कांग्रेस हारेगी, तो भी राहुल गांधी का कुछ न कुछ भविष्य रहेगा और अपनी शापवाणी में कहा है कि अगर भाजपा हारेगी, तो नरेन्द्र मोदी का भविष्य समाप्त हो जाएगा.
जावड़ेकर ने कहा कि वास्तव में अपने सामने पराजय नजर आने से कांग्रेस बौखलाहट का शिकार हो रही है. आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में राहुल गांधी की सभा हुई और उत्तरप्रदेश में नेपाल की सीमा से लगे बहराइच में नरेन्द्र मोदी की सभा हुई, दोनों सभाओं की तुलना करें, तो गांधी की तुलना में मोदी की सभा में लोगों की अपार भीड़ थी, जो कांग्रेस को आइना दिखाती है.