मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज यहां मेरठ के वकील हड़ताल पर रहे. इस दौरान कचहरी में तालाबंदी रही. वकीलों ने कमिशनरी चौराहे पर धरना..प्रदर्शन भी किया. हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने शाम को हड़ताल सफल होने का दावा करते हुए बताया कि संघर्ष समिति के आह्वान पर आज मेरठ […]
मेरठ: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आज यहां मेरठ के वकील हड़ताल पर रहे. इस दौरान कचहरी में तालाबंदी रही. वकीलों ने कमिशनरी चौराहे पर धरना..प्रदर्शन भी किया.
हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने शाम को हड़ताल सफल होने का दावा करते हुए बताया कि संघर्ष समिति के आह्वान पर आज मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील हड़ताल पर रहे.प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के वकीलों ने हड़ताल के दौरान जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. प्रवक्ता ने कहा कि यदि बेंच की मांग को लेकर अब वकील आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.