24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा दिल्ली में सभी 70 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि वह 4 दिसंबर के चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. सपा की दिल्ली प्रमुख उषा यादव ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी 9 नवंबर के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. उषा ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि वह 4 दिसंबर के चुनाव को लेकर सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. सपा की दिल्ली प्रमुख उषा यादव ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी 9 नवंबर के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

उषा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी कांग्रेस और भाजपा के लिए खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करेगी. हमने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की एक सूची को अंतिम रुप दिया है और उनके नामों की घोषणा एक दो दिनों की जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि जहां तक उम्मीदवारों के चयन की बात है हमने महिलाओं और युवकों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है. हम अपना वोट प्रतिशत बढ़ाकर 6 प्रतिशत करने के लिए आश्वस्त हैं. पार्टी की चुनाव रणनीति का खुलासा करते हुए उषा ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए 18 सदस्यीय एक समिति का गठन किया गया है.

उन्होंने कहा कि सपा आने वाले हफ्तों में रैलियां करेगी जिसमें पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित अन्य नेता मुख्य प्रचारक होंगे. उन्होंने बताया, ‘‘हामरे कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में अपनी सभी कोशिश कर रहे हैं. हम जमीनी स्तर तक पहुंचने के लिए ‘एक बूथ 10 यूथ’ की रणनीति पर काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि सिर्फ साथ सुथरी छवि वाले और स्वीकार्यता वाले लोगों को पार्टी से टिकट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें