भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट पाने वाले प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी होते ही घमासान शुरू हो गया है. टिकट न मिलने पर नाराज होकर नरसिंह मालवीय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. नरसिंह मालवीय आगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे.
पार्टी में मालवीय जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव थे. सांसद सज्जन सिंह वर्मा के समर्थकों में शुमार मालवीय पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय थे और आगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार माने जाते थे लेकिन आगर से इस बार इंदौर के मधु गहलोत को कांग्रेस का टिकट दिया गया है.
सूत्रों ने बताया अनुसार, ग्राम मेघनाथ निपानिया निवासी नरसिंह मालवीय (43) आज गंभीर अवस्था में गांव के मेघनाथ मंदिर परिसर में मिले. उन्होंने सल्फास की गोली खा ली थी. उन्हें आगर में प्रथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. इधर टिकट वितरण को लेकर ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता माणक अग्रवाल ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी छोड दी.