रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की स्थिति बदतर हो गयी है. कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि कांग्रसियों को अपना बलिदान देना पड़ा.
सोनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जो दावा कर रही है, प्रदेश की स्थिति उससे बिलकुल अलग है. यहां विकास योजनाओं का लाभ आमलोगों को नहीं मिल रहा है. महिलाओं पर रोज अत्याचार हो रहा है. इस परिस्थिति में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. हमारी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी और उनके अधिकार सुरक्षित रहेंगे.
सोनिया ने इसके साथ ही वन अधिनियम, खाद्य सुरक्षा जैसी केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की अधिकार आधारित कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अनेक योजनाओं की घोषणा की जिनमें आदिवासियों के बड़े हिस्सों को लाभ पहुंचाने के लिए अनाज की तर्ज पर वनोत्पाद पर अधिकतम समर्थन मूल्य की योजना शामिल है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 मई की घटना की चर्चा करते हुए कहा, नक्सल हिंसा में इतने सारे लोग मारे गये. कांग्रेस में मेरे सहयोगियों ने अपनी जान कुर्बान की. हमें आज उनकी अनुपस्थिति बेहद महसूस हो रही है.
आमजन के साथ भावनात्मक संवाद स्थापित करने पर लक्षित सोनिया की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी जब कांग्रेस माओवाद प्रभावित बस्तर क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ बनाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है.
सोनिया ने यह भी कहा कि मनमोहन सरकार ने नक्सलवाद की चुनौतियों का सामना करने में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह की लगातार मदद की है. उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि माओवाद प्रभावित बहुत सारे इलाकों में कोई ठीक-ठाक सड़क तक नहीं है.
उन्होंने कहा, ये लोग (भाजपा) सिर्फ बड़ी -बड़ी बातें करते हैं, जबकि कांग्रेस काम करती है. सोनिया ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग का जोर गरीब परस्त चेहरे वाले विकास पर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का विकास चाहती है लेकिन वह गरीब तबकों के विकास के साथ होना चाहिए.कांग्रेस अध्यक्ष ने अफसोस जताया कि रोजी-रोटी की तलाश में दूसरी जगहों पर लोगों के विस्थापन को रोकने के लिए मनरेगा जैसी मनमोहन सरकार की परियोजनाओं के बावजूद छत्तीसगढ़ी राज्य के बाहर जाने के लिए मजबूर हैं.
सोनिया ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, जहां भाजपा एक भाई को दूसरे भाई के खिलाफ खड़ा करना चाहती है, हम हर एक को साथ ले कर चलता चाहते हैं और उन्हें जोड़ना चाहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे किसी के झूठे वादों की जाल में नहीं फंसे और राज्य में कांग्रेस की सरकार सुनिश्चित करें.