नयी दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सुरक्षा सिर्फ उनकी जान के लिए ही नहीं, बल्कि देश का माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए भी जरूरी है. खुफिया एजेंसियों को गंभीर आशंका है कि अगर आतंकी मोदी को छूने में भी कामयाब हो जाते हैं, तो देश में व्याप्त संवेदनशील सांप्रदायिक माहौल बेकाबू हो जायेगा. मोदी की पटना में हुंकार रैली में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद मोदी की सुरक्षा की उच्चस्तरीय समीक्षा में ये बातें सामने आयी हैं.
* सांप्रदायिक माहौल काबू में रखना जरूरी : खुफिया एजेंसी आइबी ने सरकार को आगाह किया है कि मोदी की सुरक्षा का संबंध सिर्फ उनकी जान से नहीं, बल्कि देश के सांप्रदायिक माहौल को काबू में रखने के लिए जरूरी है.
* हम विपक्षियों से भी रखते हैं रिश्ते : कैमरन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना है कि उनकी सरकार भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध बना रही है, जैसा कि वह हर देश में विपक्षी पार्टियों के साथ रखती है. कैमरन ने कहा कि ब्रिटेन लोकतांत्रिक देश है. हम सभी देशों में विपक्षी दलों से बात करते हैं तथा उनसे संबंध बनाते हैं. अगर हमें कुछ गलत लगता है, तो हम उस बारे में संबंधित पक्ष से खुल कर बात कर सकते हैं. कैमरन ने लंदन के नासडेन में पत्नी सामंता के साथ दीवाली भी मनायी.