27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी और सोनिया आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक इस महीने प्रदेश में जनसभा करेंगे. नरेंद्र मोदी सात तारीख को जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ दूरी पर कोंडागांव में कांग्रेस का प्रचार करेंगी. राज्य में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक इस महीने प्रदेश में जनसभा करेंगे. नरेंद्र मोदी सात तारीख को जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ दूरी पर कोंडागांव में कांग्रेस का प्रचार करेंगी.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख रसिक परमार ने आज यहां बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रथम चरण में सात नवंबर को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर के लाल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. मोदी इस दिन कांकेर में और राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में भी आमसभा को संबोधित करेंगे.

परमार ने बताया कि चुनाव के दौरान पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी द्वितीय चरण में नौ नवंबर को कसडोल, बिलासपुर और भाटापारा में आमसभा को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह प्रथम चरण में सात नवंबर को बस्तर क्षेत्र के चित्रकोट, भनपुरी और केशकाल में आमसभा को संबोधित करेंगे. इधर, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां लोगों को संबोधित करेंगे.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सात नवंबर को बस्तर क्षेत्र के कोण्डागांव तथा द्वितीय चरण में 12 नवंबर को अंबिकापुर तथा दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.

वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रथम चरण के चुनाव में आठ नवंबर को राजनांदगांव, बस्तर क्षेत्र के कांकेर तथा द्वितीय चरण में 16 नवंबर को सूरजपुर और बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगाव क्षेत्र के आठ जिलों के 18 विधानसभा सीट के लिए इस महीने की 11 तारीख को मतदान होगा तथा अन्य 72 सीटों के लिए 19 तारीख को मत डाले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें