नयी दिल्ली : लद्दाख की देपसांग घाटी से भारत और चीन द्वारा सैनिकों को हटाने के बाद दोनों देशों की सेनाओं के सीमा कर्मियों की बैठक कल सिक्किम के नाथूला में होगी.
सेना के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष सेक्टर में अपने बीच मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यह बैठक प्रत्येक वर्ष दोनों पक्षों के बीच 15 मई और 15 सितम्बर को नाथूला सीमा चौकी पर होती है जिसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मिलते हैं. 15 मई को भारतीय सैनिक सीमा को पार करके चीन की ओर जाते हैं जबकि 15 सितम्बर को चीन के सैनिक भारतीय सीमा में आते हैं.
दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाल में उस समय गतिरोध उत्पन्न हो गया था जब चीनी सैनिकों ने 15 अप्रैल को देपसांग घाटी के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर अपने टेंट गाड़ लिये थे. दोनों पक्षों के बीच व्यस्त कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के बाद दोनों देशों की सेनाएं वहां से हटने को सहमत हुई. भारत ने घुसपैठ की घटना के बाद अपने सैनिकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सभी सेक्टरों में अलर्ट रहने को कहा था.