इस्लामाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ को फोन कर उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी और उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल में भारत और पाकिस्तान अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने में सक्षम होंगे. राहुल गांधी ने इसके साथ ही उम्मीद जतायी कि वह द्विपक्षीय संबंधों में और सुधार के लिए काम करेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत और पाकिस्तान शरीफ के कार्यकाल में अपने लंबित मुद्दों को सुलझाने में समक्ष होंगे.
पीएमएल एन के प्रवक्ता ने शरीफ के हवाले से कहा है कि भारत के साथ सभी लंबित मुद्दे वार्ता के जरिए सुलझाए जाएंगे. शरीफ ने कहा, दो पड़ोसियों के बीच समस्याओं का समाधान दोनों देशों का सतत सामाजिक विकास तथा लोगों का आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शरीफ को बधाई देने के साथ ही उन्हें भारत यात्रा पर आमंत्रित किया था. शरीफ ने भी कहा कि वह नए प्रधानमंत्री पद के अपने शपथ ग्रहण समारोह में सिंह को पाकिस्तान यात्रा के लिए आमंत्रित कर ‘‘बेहद खुश ’’ होंगे. 11 मई के आम चुनाव में शरीफ की पार्टी के जीत हासिल करने के बाद वह लगातार तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.