गोरखपुर : जिले में पिपरैच इलाके के धुसाद गांव में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने के कारण दो भाई-बहनों सहित चार बच्चे घायल हो गये. पुलिस ने आज बताया कि तिनकोनिया गांव के रहने वाले आरोपी रमेश मिश्र कल जब अपनी कार से धुसाद की ओर जा रहे थे तब वाहन से नियंत्रण खो बैठे और बच्चों को टक्कर मार दी.
मुन्ना(10), आशीष निषाद(7), ब्यूटी(3)और मुन्नू(5)घायल हो गये हैं और उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. घटना को लेकर उत्तेजित गांव वालों ने वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.