38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

संप्रग ने सरदार पटेल को ज्यादा किया याद

नयी दिल्ली : केंद्र ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दावे को आज खारिज कर दिया कि सरदार पटेल की याद में केंद्र ने कोई विज्ञापन जारी नहीं किए. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी ‘‘सच्चाई से कतरा रहे हैं.’’ तिवारी ने ट्विट कर आरोप लगाया कि वर्ष 1999 […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दावे को आज खारिज कर दिया कि सरदार पटेल की याद में केंद्र ने कोई विज्ञापन जारी नहीं किए. सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी ‘‘सच्चाई से कतरा रहे हैं.’’

तिवारी ने ट्विट कर आरोप लगाया कि वर्ष 1999 से 2004 तक जब केंद्र में राजग की सरकार थी तो वर्ष 1999, 2000 और 2001 में राजग ने सरदार पटेल की याद में कोई विज्ञापन जारी नहीं किया. संप्रग की इस संबंध में उपलब्धियों की तुलना करते हुए तिवारी ने कहा कि 2008 को छोड़कर 2004 से लेकर 2013 तक केंद्र सरकार ने हर वर्ष विज्ञापन जारी किए हैं.

तिवारी ने पूछा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री सच्चाई से हमेशा क्यों कतराते हैं ?’’इससे पहले मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने भारत के पहले गृह मंत्री की विशालकाय प्रतिमा लगवाने का निर्णय किया है जिसके बाद केंद्र पटेल की जयंती पर अखबारों में विज्ञापन देने को बाध्य हुआ. हाल के समय में दोनों दल सरदार पटेल की विरासत को लेकर उलङो हुए हैं और इस मुद्दे पर दावे-प्रतिदावे जारी हैं. कांग्रेस ने दावा किया कि सरदार पटेल ने कहा था कि ‘‘आरएसएस के सांप्रदायिक जहर’’ ने महात्मा गांधी की हत्या की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें