अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार को होगा और इसमें छह नये मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.
गुजरात के वित्त मंत्री और सरकारी प्रवक्ता नितिन पटेल ने आज यहां पीटीआई से कहा, ‘‘मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार को होगा जिसमें छह नये मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.’‘फिलहाल नरेंद्र मोदी की सरकार में 16 मंत्री हैं. दिसंबर 2012 के बाद गुजरात के कैबिनेट का यह पहला विस्तार है.