न्यूयार्क: फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया के ताकतवर लोगों की सूची में शामिल महिलाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, पत्रिका की दुनिया के ताकतवर लोगों की सूची में सोनिया गांधी 21वें स्थान पर हैं.जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल तथा ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रौसेफ ही ताकतवर महिलाओं में 66 वर्षीय सोनिया गांधी से आगे हैं. इस सूची में 72 राजनीतिज्ञों, राष्ट्र प्रमुखों तथा दिग्गज उद्योगपतियों को स्थान दिया गया है.
यही नहीं सोनिया इस सूची में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी उपर हैं. सिंह इस सूची में सोनिया से सात पायदान नीचे हैं. दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की अलग से जारी सूची में फोर्ब्स ने सोनिया को नौवें स्थान पर रखा है.फोर्ब्स की वेबसाइट पर सोनिया के बारे में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के रुप में सोनिया गांधी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश के सत्ताधारी दल की अगुवाई करती हैं.
इसमें लिखा है, ‘‘सोनिया तथा मृदुभाषी मनमोहन सिंह के बीच मतभेदों की अफवाहें हैं और बहुत से लोगों को लगता है कि सिंह 2014 के आम चुनाव से पहले ही पद छोड़ देंगे.’‘