अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी यहां की यात्रा के दौरान राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए समय देने से इंकार कर दिया.
इसके पहले भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने यहां सरदार पटेल संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर सिंह के साथ मंच साझा किया. मोदी ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, हमने नर्मदा बांध की उंचाई, किसानों के मुद्दे और बाढ़ सहित गुजरात से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री से समय मांगा. दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री ने गुजरात के प्रमुख मुद्दों पर विचार के लिए समय देने से इंकार कर दिया और प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव गांधी भवन की यात्र को प्राथमिकता दी.