नयी दिल्ली : सरकार ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच चर्चा के प्रस्ताव को रोक दिया है.
सूत्रों ने बताया कि यह फैसला सशस्त्र बलों की इस राय के मद्देनजर सरकार ने किया कि पाकिस्तानी पक्ष इस तरह की कोई बैठक आयोजित करने में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है.इसके मद्देनजर सरकार दोनों पक्षों के बीच बैठक के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ेगी और इसे रोक देने का फैसला किया है.
डीजीएमओ स्तर की बैठक का पहली बार प्रस्ताव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ चर्चा के दौरान दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि लेकिन पाकिस्तानी पक्ष ने बाद में भी जवाब नहीं दिया.