नयी दिल्ली : सीबीआई ने हिन्डाल्को को कोयला ब्लाक आवंटन संबंधी प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली फाइल की समीक्षा शुरु कर दी है ताकि उन परिस्थितियों को समझा जा सके जिनके आधार पर इस आवंटन के लिए कंपनी की अर्जी को खारिज करने के पूर्व के निर्णय को पलट दिया गया. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि फाइल का विश्लेषण जांच के लिए जरुरी है क्योंकि इससे बताये गये सार्वजनिक हित को समझने में मदद मिलेगी.
सार्वजनिक हित को ही पूर्व के निर्णय को पलटने का कारण बताया गया है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ब्लाक के आवंटन संबंधी अन्य फाइलों की पहले समीक्षा करेगी और सामग्री गत साक्ष्य एकत्र करेगी जिससे मामला तैयार हो सके. इसी के आधार पर वह प्रमुख आरोपियों पूर्व कोयला सचिव पी सी पारेख एवं आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला को बुला सकेगी.