30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार करेगी फसल की नुकसान की भरपाई

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि राज्य सरकार गत जून में आयी प्राकृतिक आपदा में बह गये खेतों और पूरी तरह से बर्बाद हो गयी फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी. यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बहुगुणा ने कहा कि सरकार आपदा पीडितों की हरसंभव मदद कर रही है और […]

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज कहा कि राज्य सरकार गत जून में आयी प्राकृतिक आपदा में बह गये खेतों और पूरी तरह से बर्बाद हो गयी फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी.

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बहुगुणा ने कहा कि सरकार आपदा पीडितों की हरसंभव मदद कर रही है और अधिकारियों को क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.बहुगुणा ने कहा कि पिछडे और सीमांत क्षेत्र के विकास के लिये सरकार प्रतिबद्घ है और जनससमयाओं का समाधान त्वरित गति से किये जाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण भी तेजी से किया जा रहा है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ को पिछडा वर्ग क्षेत्र घोषित करने संबंधी क्षेत्रवासियों की मांग के बारे में कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी को सर्वे करने के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपनी रिपोर्ट पिछडा वर्ग आयोग को भेजेंगे और उनके द्वारा सरकार को अपनी संस्तुति दी जायेगी जिसके बाद ही इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लायी जायेगी.

बहुगुणा के साथ पिथौरागढ पहुंची उत्तराखंड में कांग्रेस मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी ने संसदीय क्षेत्रों के कार्यों के संबंध में एआईसीसी और पीसीसी आदि संगठनों के साथ सांसदों और विधायकों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में राज्यसभा सांसद महेंद्र सिंह माहरा, लोकसभा सांसद प्रदीप टम्टा, राज्य विधानसभा में संसदीय सचिव मनोज तिवारी सहित कई विधायकों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें