22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई लौटा दे बीते हुए दिन

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण शौरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मनीष मिवारी ने कहा कि मैं शौरी के मोदी सरकार के ऊपर की गयी टिप्पणी से पूरी तरह सहमत हूं. आज लोग कह रहे हैं कोई लौटा दे मुझे बीते हुए दिन. देश की जनता मनमोहन सिंह की […]

नयी दिल्ली : भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण शौरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मनीष मिवारी ने कहा कि मैं शौरी के मोदी सरकार के ऊपर की गयी टिप्पणी से पूरी तरह सहमत हूं. आज लोग कह रहे हैं कोई लौटा दे मुझे बीते हुए दिन. देश की जनता मनमोहन सिंह की सरकार को याद कर रही है. एक उर्दू की शायरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब ऐसे दिन आने वाले हैं जब देश की जनता के हाथों से अखबार छूट जाएगा.

मनीष तिवारी ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार के पास एक विजन था जो सबको साथ लेकर चलने में विश्‍वास रखते थे. वहीं भाजपा ने भी शौरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह झल्ला कर ऐसा बयान दे रहे हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए भाजपा नेता रमेश्‍वर चौरसिया ने कहा कि शौरी सरकार में जगह नहीं मिलने से परेशान हैं. इसलिए वह मोदी सरकार के विरोध में बयान दे रहे हैं.

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार पर भाजपा नेता अरुण शौरी ने तीखा हमला करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कहा कि मोदी सरकार केवल मीडिया मैनेज करने में लगी हुई है. भारत की अर्थव्यवस्था मोदी के सरकार के बस की बात नजर नहीं आ र‍ही है. अरुण शौरी ने दावा किया कि वह अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने का मतलब ‘सुर्खियों का प्रबंधन’ मानती है और लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विनिवेश मंत्री रहे बीजेपी नेता और प्रख्यात पत्रकार अरुण शौरी ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें