नयी दिल्ली : राहुल गांधी के उस बयान से गृह मंत्रालय हैरान है जिसमें उन्होंने कहा था कि, आईएसआई मुजफ्फरनगर में दंगा पीड़ित मुस्लिम युवकों के संपर्क में है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने ऐसी किसी जानकारी या रिपोर्ट से इनकार किया है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने राहुल गांधी की बात का खंडन किया है.
उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई भी फाइल नहीं आयी है. एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर ऐसी कोई रिपोर्ट होती तो गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार से जरूर साझा करता. उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) मुकुल गोयल ने भी कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
गौरतलब हो कि इंदौर की रैली में राहुल ने मुजफ्फरनगर में हुये दंगों के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार बताया. राहुल ने कहा कि खुफिया विभाग के एक ऑफिसर ने बताया है कि बीजेपी ने मुजफ्फरनगर में आग लगाई और अब आईएसआई पीड़ित युवकों से संम्पर्क कर उन्हें भड़का रही है.