इटावा: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी.यादव ने आज यहां आधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि भाजपा ने भले ही नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवर घोषित कर दिया गया हो, सपा साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार है और उत्तर प्रदेश को गुजरात नहीं बनने दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. सपा पहले भी इन साम्प्रदायिक शक्तियों को दो बार परास्त कर चुकी है और तीसरी बार भी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जायेगा.